नई दिल्ली: अंतिम समय में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है। आज नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को लेकर काफी देर तक सस्पेंस बना रहा। एसपी की पूर्व घोषित प्रत्याशी शालिनी यादव और बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया। हालांकि बाद में पार्टी ने स्पष्ट किया कि तेज बहादुर यादव ही पीएम मोदी के खिलाफ उनके प्रत्याशी होंगे और शालिनी यादव बाद में अपना नामांकन वापस लेंगी।
तेज बहादुर के गठबंधन की टिकट पर चुनाव लड़ने के बाद अब कुछ लोगों ने उनकी पोल खोलनी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर अतीक अहमद के नाम से एक पेज है जिस पर अखिलेश यादव पर थूका गया है। पेज पर लिखा गया है कि समाजवादी पार्टी ने बनारस से जिस तेज बहादुर यादव को प्रत्याशी बनाया है, ये उसी की फेसबुक पर्सनल एकाउंट की पोस्ट हैं, देखिए कितना सभ्य है ये सैनिक ?
सेकुलर पार्टियाँ और टिकट एक संघी को! वाह अखिलेश जी गज़ब नमूना लाए हैं, और हाँ अतीक अहमद तो माफिया हैं बाकी ये संघी यादव देशभक्त! थू.
समाजवादी पार्टी ने बनारस से जिस तेज बहादुर यादव को प्रत्याशी बनाया है, ये उसी की फेसबुक पर्सनल एकाउंट की पोस्ट हैं, देखिए कितना सभ्य है ये सैनिक ?सेकुलर पार्टियाँ और टिकट एक संघी को! वाह अखिलेश जी गज़ब नमूना लाए हैं, और हाँ अतीक अहमद तो माफिया हैं बाकी ये संघी यादव देशभक्त! थू. pic.twitter.com/mB7wGMXAAx
— Ateeq Ahmad (@roflfact) April 29, 2019
आपको बता दें कि यहीं से पीएम नरेंद्र मोदी भी चुनाव लड़ रहे हैं और अब तेजबहादुर पीएम से टक्कर लेंगे।
Post A Comment:
0 comments: