नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैयद वसीम रिजवी ने आज कहा कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बने तो वह आत्महत्या कर लेंगे। वसीम रिजवी ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर 2019 में नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री नहीं बने तो मैं अयोध्या में राम मंदिर के गेट के पास जाकर आत्महत्या कर लूंगा।
न्होंने कहा कि अगर 2019 में किसी और सियासी दल का नेता देशद्रोहियों की मदद से प्रधानमंत्री बन जाता है तो मैं आत्महत्या कर लूंगा, क्योंकि देशद्रोहियों के हाथों मरने से अच्छा है इज्जत की मौत मरना रिजवी ने कहा, ‘देशप्रेमियों में नरेंद्र मोदी के लिए मोहब्बत है तो गद्दारों में खौफ है। वह देश के कुशल प्रधानमंत्री हैं।
WATCH: UP Shia Waqf Board Chief Wasim Rizvi says he will commit suicide if Modi doesn't become the PM again.— Prashant Kumar (@scribe_prashant) April 30, 2019
"Ram Mandir ke gate ke aage suicide kar loonga". @Uppolice please see. pic.twitter.com/QfsHE3pZXF
Post A Comment:
0 comments: