नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर असम का एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसमे कहा जा रहा था कि नवरात्रों में बीफ बेंचने के शक में एक व्यक्ति की भीड़ ने पिटाई की। तमाम लोगों ने, कुछ मीडिया वालों ने इस वीडियो को शेयर किया और जिन्होंने उस व्यक्ति की पिटाई की उनको जमकर लताड़ लगाईं। वो लोग आज खामोश है क्यू कि आज वाइरल हुआ वीडियो दूसरी तरह का है। आज इस वीडियो पर कोई आवाज नहीं उठा रहा है खासकर टुकड़े गैंग के समर्थक और उनके समर्थक नेता आज खामोश हैं और कल के वीडियो पर वो बहुत कुछ बोल रहे थे।
ट्विटर पर आज एक वीडियो वाइरल हुआ है जिसमे एक युवक को बुरी तरह पीटा जा रहा है। युवक से कहा जा रहा है कि इस्लाम जिंदाबाद बोल, युवक को तीन लोगों ने पकड़ रखा है और एक व्यक्ति पीट रहा है। इस वीडियो को पूजा सिंह ने पोस्ट किया है जिन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाया है और कहा है कि किसी गौ रक्षक ने ऐसा किया होता तो दलाल पत्रकार खुद को आग लगा चुके होते। देखें पूजा सिंह का वीडियो, ये वीडियो कब का है और कहाँ का है इस बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।
People from Peaceful community beating the hell out of a man & asking him to say "Islam Zindabaad" No outrage in media. Had Gau Rakshak done the same then till now all the Dalal journalists had set themselves on fire. pic.twitter.com/KGW628wGMs— Pooja Singh 🇮🇳 (@pooja303singh) April 9, 2019
Post A Comment:
0 comments: