नई दिल्ली: देश में ऐसे बहुत कम चोर हैं जो चोरी करने के बाद पुलिस से बच सकें हों। कभी न कभी तो पकडे ही जाते हैं। आजकल चोर बहुत ही आधुनिक होते जा रहे हैं लेकिन फिर भी नहीं बच पा रहे हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु से एक अजीब खबर आज रही है जहाँ आयकर विभाग ने छापेमारी में दो करोड़ 30 लाख रूपये बरामद किये गए हैं।
ये खबर अजीब इसलिए है क्यू कि ये राशि कार के टायर के अंदर भरी गई थी।
आयकर विभाग के अधिकारियों की पैनी नजर के कारण बेईमान बच न पाया। इस खबर से अब पुलिस को काफी चौकन्ना रहना पड़ेगा। न जाने कौन बेईमान किस टायर में माल भरकर भाग रहा हो। हर गाड़ी के टायर में तो ऐसा संभव नहीं है लेकिन अब पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारी टायर या स्टेपनी देखते ही सोंचेंगे कहीं इसमें माल न हो।
कांग्रेस राज जिंदाबादआलू से सोना बनाने वाले वैज्ञानिक ने कार के टायर से 2000 रुपए निकालने भी शुरू कर दिएमौनी बाबा अगर राहुल बाबा से ये उच्च श्रेणी की तकनीक सिख लेते तो उन्हें ये ना कहना पड़ता:"पैसे पेड़ों पर नहीं उगते"https://t.co/7ZZy9h8SGC
— Chowkidar भारतवर्ष's Infra (@MahikaInfra) April 20, 2019
Post A Comment:
0 comments: