Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

BSP प्रत्याशी मनधीर मान को तंवरपाल की सरदारी ने दिया विजयश्री का आर्शीवाद

Mandhir Maan, BSP-LSP Candidate, Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

पलवल, 27 अप्रैल। पलवल के गांव जैंदापुर में आज बसपा प्रत्याशी मनधीर मान को उस समय बड़ी कामयाबी मिल गई, जब तंवरपाल की मौजिज सरदारी ने उनके पक्ष में लामबंद होकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का ऐलान कर दिया। तंवरपाल के मौजिज लोगों ने पगड़ी बांधकर एवं फूलमालाओं के साथ उनका समर्थन करते हुए उन्हें हर तरह से समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर मनधीर सिंह मान को तंवर पाल की सरदारी ने सिर पर रख कर आर्शीवाद दिया और कहा कि हमारा आर्शीवाद तुम्हारे साथ है बस तुम आगे बढ़ते रहो। वही मनधीर सिंह मान ने इस आर्शीवाद का मान रखते हुए कहा कि आपके इस सर को झुकने नही दूंगा।

मनधीर सिंह मान ने गाँव के लोगो से कहा कि जब वह रास्ते मे आ रहे थे तो उन्होंने देखा की पिछली सरकार हो या मौजूदा सरकार ने गांव में कितना काम करवाया है रास्ते टूटे हुए है नालियों का पानी सडक़ पर है।। इससे पता चलता है कि मौजूद सांसद ने सत्ता में रहते हुए गांव में कितने काम करवाए है परंतु अबकी बार ऐसा नही होने देंगे समय आ गया है बदलाव का इस बार साबित कर देंगे कि हमने गलत पर विश्वास किया था परंतु  इस बार मनधीर मान के रुप में एक सच्चे व ईमानदार इंसान को भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजेंगे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: