नई दिल्ली: अमेठी से स्मृति ईरानी को जिस दिन भाजपा ने फिर टिकट दिया उस दिन कांग्रेसी की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्बेदी ने मीडिया को एक गाना सूना स्मृति ईरानी का मजाक उड़ा उनकी डिग्री पर सवाल उठाया था। वक्त ने जल्द करवट लिया है और अब प्रियंका चतुर्बेदी अपने ही पार्टी से नाराज है। उनका कहना है कि कांग्रेस में गुण्डों को ज्यादा तवज्जो दी जा रही है। ऐसे गुंडे जो महिलाओं से बदसलूकी करते है।
प्रियंका के मुताबिक जो लोग पार्टी के लिए पसीना बहाते हैं उन्हें भाव न देकर पार्टी गुंडों को ज्यादा भाव दे रही है। प्रियंका ने लिखा है कि पार्टी के लिए मैंने गालियां खाईं, पत्थर खाये, इसके बावजूद पार्टी के कई नेताओं ने मुझे धमकियां दीं। उन्होंने एक ट्वीट में प्रियंका ने एक ट्वीट को रि ट्वीट कर एक लेटर पोस्ट किया है।
Deeply saddened that lumpen goons get prefence in @incindia over those who have given their sweat&blood. Having faced brickbats&abuse across board for the party but yet those who threatened me within the party getting away with not even a rap on their knuckles is unfortunate. https://t.co/CrVo1NAvz2— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) April 17, 2019
प्रियंका के इस ट्वीट पर शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो पोस्ट किया है। देख सकते हैं।
Dedicating a song to @priyankac19 just like she dedicated one recently - जैसे priyanka जी ने गाना dedicate किया वैसे मैं भी उन्हें गाना dedicate करता हूँ । 🙏(To be sung in Kyuki Saaṅs bhi kabhi bahu thi tone) pic.twitter.com/2254nHsDqR
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) April 17, 2019
;कई लोगों ने लिखा है कि रिश्तो के भी रूप बदलते रहते हैं। प्रियंका ने स्मृति ईरानी पर ये वीडियो पोस्ट किया था फिर देखें
“Kyunki Mantri Bhi Kabhi Graduate Thi.”Did you catch Congress' latest jibe at Smriti Irani? pic.twitter.com/929u6eAvb8
— Brut India (@BrutIndia) April 15, 2019
Post A Comment:
0 comments: