नई दिल्ली: नेता लोग कैसे होते हैं, उनकी सोंच कैसी होती है, उनकी जुबान में धार कितनी होती है और वो बदजुबान कितने होते हैं इन चुनावों में देखा जा रहा है। अब तक दर्जनों बड़े नेताओं की जुबानें फिसल चुकी हैं। सभी पार्टियों में ऐसे बदजुबान नेता हैं। अब कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद खान का एक बचकाना बयान आया है। मंत्री खान ने पीएम मोदी के व्यक्तिगत जीवन पर छींटाकशी करते हुए कहा कि मोदी के चेहरे को देख कर उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया, क्या लोगों को ऐसे चेहरे को वोट देना चाहिए।
हाल में कर्नाटक के सीएम कुमार स्वामी ने भी कुछ ऐसा ही बचकाना बयान दिया था जिनका कहना था कि भाजपा नेता जहां भी जाते हैं, वे उम्मीदवारों के लिए वोट नहीं मांगते। वे नरेंद्र मोदी के चेहरे के लिए वोट मांगते हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी सुबह लोगों के और कैमरा के सामने आने से पहले वैक्सिंग से लेकर चेहरे पर चमक के लिए मेकअप करते हैं। लेकिन, हमारे मामले में अगर हम सुबह नहाकर निकलते हैं तो हम इसके बाद अगले दिन सुबह ही नहाते हैं और अपना चेहरा धोते हैं। देखें आज के बयान पर लोग क्या कह रहे हैं
मजहब के हिसाब से ज़हर उगल रहा है ..इसमें ग़लत क्या है— Chowkidar PraDeep KuMar (@Im_PradeepKumar) April 20, 2019
इसमें इसका दोष नहीं है क्योंकि जैसे गधों को अपने सुर, आलाप और सुरीली आवाज पर गुमान होता है वैसे ही इस कर्नाटक के मंत्री को अपने चेहरे की खूबसूरती पर गुमान है।— Ajay Sood (@soodak25) April 20, 2019
Post A Comment:
0 comments: