फरीदाबाद: फरीदाबाद के बार एसोसिएशन के चुनाव 5 अप्रैल को होने हैं । इस बार अधिवक्ता जेपी अधाना व ओपी शर्मा गुट ने आपसी सहमति से सतेंद्र भड़ाना एडवोकेट को प्रधान पद के लिए मैदान में उतार दिया है। दूसरे गुट ने पूर्व प्रधान संजीव चौधरी को एक बार फिर से प्रधान का दावेदार घोषित किया है। एक और वरिष्ठ अधिवक्ता जय प्रकाश भाटी भी प्रधान पद के लिए अपनी टीम के साथ मैदान में हैं। दो दिन बाद चुनाव हैं और सभी उम्मीदवार व् उनकी टीम जमकर पसीना बहा रही है।
दिन भर अदालत की चैंबर बिल्डिंग में वकीलों का समूह अपनी टीम के लिए वोट मांगते देखा जा सकता है। फरीदाबाद के अदालत में लगभग 3 हजार वकील हैं। सभी उम्मीदवार वकीलों की समस्याओं का समाधान करने का वादा कर रहे हैं। पिछली बार यहाँ से बॉबी रावत प्रधान बने थे। इस बार कौन बनता है ये अभी कोई नहीं बता सकता क्यू कि हाँथ हर उम्मीदवार से मिलाये जा रहे हैं साथ किसका दिया जाएगा ये बात अभी अंदर की ही है।
Post A Comment:
0 comments: