नई दिल्ली: गुजरात में एक रैली के दौरान आज कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम तरुण गज्जर है। तरुण ने जनाक्रोश रैली के दौरान हार्दिक को मंच पर थप्पड़ मारा था। तारों गुजरात के मेहसाणा जिले का रहने वाला है जिसका कहना है कि जब पाटीदार आंदोलन चल रहा था उस वक्त उसकी पत्नी गर्भवती थी और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। आंदोलन के दौरान उसे तमाम दिक्क्तों का सामना करना पड़ा तभी उसने तय कर लिया था कि हार्दिक पटेल को सबक सिखाऊंगा।
तरुण ने मीडिया को बताया कि बार-बार हार्दिक गुजरात बंद करवाता था जिससे मैं नाराज था। अहमदाबाद में जब हार्दिक की रैली हुई तो अपने बच्चे के लिए दवा लेने गया था लेकिन उस समय सब कुछ बंद था और दवा नहीं ले पाया। तरुण ने सवाल किया कि हार्दिक जब चाहे सड़कें जाम करवा देता था, गुजरात बंद करवा देता था, क्या ये गुजरात का हिटलर है। एक बार फिर देखें पिटाई का वीडियो
#WATCH Congress leader Hardik Patel slapped during a rally in Surendranagar,Gujarat pic.twitter.com/VqhJVJ7Xc4— ANI (@ANI) April 19, 2019
Post A Comment:
0 comments: