Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

CIA सेक्टर 48 ने चोर और झपटमार गैंग दबोचा

cia-sector-48-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
cia-sector-48-news

फरीदाबाद:  पुलिस कमिश्नर  संजय कुमार भा.पु.से. के दिशा निर्देश तथा डी.सी.पी. क्राइम राजेश कुमार व ए.सी.पी. क्राइम अनिल यादव के नेतृत्व में कार्य करते हुये उपनिरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-48 व उनकी टीम ने अपने विशेष सूत्रों के माध्यम से दुकान व घर में चोरी करने  व छिनाझपटी  करने वाले गिरोह के निम्नलिखित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

1. मनीष पुत्र मित्तल सैन निवासी कशवा मोहल्ला पलवल थाना शहर पलवल ।

2. आकाश पुत्र ज्ञानी सिंह निवासी कशवा मोहल्ला पलवल थाना शहर पलवल ।

3. रोहित पुत्र कल्लन निवासी कशवा मोहल्ला पलवल थाना शहर पलवल।

4. पवन पुत्र रामजीलाल निवासी मीट मार्किट, कृष्णा कॉलोनी हथिन गेट पलवल ।

5. राहुल@तोता पुत्र उमेश निवासी गांव AC नगर झुग्गी नजदीक पंडित अमरनाथ स्कूल, सौचालय वाली गली थाना कोतवाली फरीदाबाद ।

6. सूरज@ बिहारी पुत्र नानक चन्द निवासी AC नगर झुग्गी वार्ड नं० 12 नजदीक बाल्मिकी मंदिर थाना कोतवाली फरीदाबाद।

7. जितेंद्र@जीतू पुत्र मुकेश निवासी मकान न० 105 AC नगर झुग्गी नजदीक गन्दा नाला थाना कोतवाली फरीदाबाद ।


वारदात करने का कारण:-  उपरोक्त सभी आरोपियान नशे के आदि है जो की अपने नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देते हैं।


क्राईम ब्रांच 48 प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि  उपरोक्त आरोपियान में से पवन पुत्र रामजीलाल ऑटो चलता है जो की बाकि सभी उसके साथी है जो की दिन में ऑटो में बैठकर सुनसान पड़े मकान व दुकान की रेकी करते हैं तथा रात के समय ऑटो लेकर उस जगह पर पहुंचकर मकान या दुकान का ताला तोड़कर चोरी का सामान ऑटो में भरकर फरार हो जाते हैं तथा ऑटो में बैठी अकेली सवारी से सामान छीन लेते हैं ।

उपरोक्त आरोपियान में से पवन पुत्र रामजीलाल व राहुल@तोता पुत्र उमेश पहले भी चोरी के केस में जेल जा चुके हैं ।
बरामदगी 
1. Cash-2200/-
2. दो इन्वर्टर 
3. दो इन्वर्टर बैटरी
4. एक Cctv camera DVR 
5. एक printer (photo state) machine 
6. नौ मोबाइल फोन 
7. एक Auto Cng
8. एक ऑटो वारदात में प्र्योगसुदा

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियो से  पुलिस रिमाण्ड के दौरान उपरोक्त सामान बरामद करके चोरी व छिना झपटी की 6 वारदाते सुलझाई। आज सभी आरोपियो को अदालत पेश कर जेल भेज दिया गया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: