फरीदाबाद, 20 अप्रैल । फरीदाबाद में बसपा-लोसपा गठबंधन के प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने आज अपने समर्थकों के साथ सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पहुंचकर नामांकन भरा। इस दौरान वह जहां अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे वहीं उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। इस दौरान बसपा-लोसपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह नजर आया और उन्होंने गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को बसपामय कर दिया। इस मौके पर बसपा-लोसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों ही पार्टियों ने फरीदाबाद ने विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं उन्होंने कहा कि वे पिछले लंबे समय से समाज सेवा करते आ रहे हैं, उन्हें विश्वास है कि जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर लोकसभा भेजेगी, जिसके बाद वह फरीदाबाद में रोजगार, शिक्षा स्वास्थ्य, सफाई पर विशेष ध्यान देंगे।
इस मौके पर बसपा प्रभारी डा. महेश, मनोज चौधरी अनखीर, टीकम सिंह, जिलाध्यक्ष रतिराम, जिला प्रभारी इंद्रपाल, बिजेंद्र तंवर, मुन्नीलाल दीपिया, खेमचंद सैनी पहलवान, सरदार उपकार सिंह, जिलाध्यक्ष पलवल कमलदत्त गौतम, रतनपाल चौहान, ओपी रावत, हाजी करामत अली, गिर्राज सरपंच जाटौला, ओपी रावत, तैयब हुसैन, कर्नल महेंद्र बीसला, संजय शर्मा, दिनेश मलिक, सतबीर चंदीला, करतार बिधूडी, मुकेश भडाना, सतबीर डकौरा, विधानसभा अध्यक्ष मुकेश, ब्रहम सिंह, हरीचंद, महेंद्र, जगदीश, सुरेंद्र करदम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: