नई दिल्ली: कहावत है कि जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते हैं। कांग्रेसी नेत्री प्रिया दत्त ने भोपाल की भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर सवाल उठाया है जिसे प्रज्ञा ने उसी तरह से जबाब दिया है। मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से कांग्रेस कैंडिडेट प्रिया दत्त ने एक ट्वीट कर लिखा कि मैं भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के 26/11 के शहीद हेमंत करकरे के बयान की कड़ी निंदा करती हूं। यह केवल हमारे बहादुर शहीदों के लिए भाजपा का सम्मान उजागर करता है।
इस ट्वीट का जबाब देते हुए प्रज्ञा ने लिखा है कि इनके भाई को १९९३ में मुंबई में हुए नरसंहार की पूरी जानकारी थी. कोर्ट ने भी उन्हें दोषी पाया है और जेल में ये सजा भी काटकर आए है. इनके दाऊद के साथ जो संबंध है वो आप यूट्यूब पर भी देख सकते है. क्या इन्होंने कभी अपने देशद्रोही भाई का विरोध किया? कभी उसे भी condemn कीजिए मैडम.
इनके भाई को १९९३ में मुंबई में हुए नरसंहार की पूरी जानकारी थी. कोर्ट ने भी उन्हें दोषी पाया है और जेल में ये सजा भी काटकर आए है. इनके दाऊद के साथ जो संबंध है वो आप यूट्यूब पर भी देख सकते है. क्या इन्होंने कभी अपने देशद्रोही भाई का विरोध किया? कभी उसे भी condemn कीजिए मैडम. https://t.co/GtK0u1G6dR— Sadhvi Pragya Singh Thakur (@SadhviPragya19) April 21, 2019
Post A Comment:
0 comments: