नई दिल्ली: बार्डर पार के दुश्मनों से ज्यादा देश के अंदर बैठे नक्सलियों और माओवादियों से देश को ज्यादा खतरा है और आये दिन नक्सली बड़ी बड़ी बारदातें करते रहते हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में भाजपा विधायक के काफिले पर नक्सली हमला हुआ है और इस हमले में पांच जवानों के शहीद होने की आशंका है।
इस बड़े हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी लापता हैं लेकिन सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि इस हमले में विधायक की मौत हो चुकी है। अभी तक इस हमले में घायल और मृतकों के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। नक्सलियों से आईईडी ब्लास्ट से ये हमला किया और बक्सर लोकसभा के इस इलाके में 11 अप्रैल को मतदान भी है।First images from Maoist attack site in Nakulnar of Dantewada where 5 reportedly killed instantly after IED blast and firing. Unconfirmed reports that BJP MLA Bhima Mandavi has also been killed. Official confirmation awaited. More forces rushed to the spot. pic.twitter.com/geEocxQJE9— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 9, 2019
Post A Comment:
0 comments: