नई दिल्ली: बाइक में लगी आग के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने चार किलोमीटर बाइक का पीछा कर बाइक सवारों की जान बचाई जिसके बाद पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। अब उत्तर प्रदेश पुलिस की एक मामले में फिर तारीफ़ की जा रही है। एक जानकारी के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक 3 वर्षीय बच्ची के बोरवैल में गिरने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस अधीक्षक गणेश साहा कुछ पुलिसकर्मियों संग मौके पर पहुंचे और दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद टीम की मदद से बच्ची को सकुशल बचाया गया।
पुलिस की संवेदनशीलता व निष्ठा की लोग भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। एक छोटा सा वीडियो देखें
#bandapolice बोर बेल के गड्ढे में गिरी 03 वर्ष की बच्ची की बची जान। थाना अतर्रा क्षेत्रान्तर्गत खेत मे बने बोर बेल के गड्ढे में गिरी थी बच्ची । सूचना पर टीम के साथ पहुचे पुलिस अधीक्षक बाँदा श्री गणेश साहा 02 घण्टे में मिली सफलता। @dgpup @Uppolice pic.twitter.com/BbMgy0h3zq— Banda Police (@bandapolice) April 16, 2019
Post A Comment:
0 comments: