नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है जहाँ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति को इसलिए ज़िंदा जला दिया क्यू कि उसका रंग काला था। स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ 22 वर्षीय प्रेमश्री नाम की महिला की शादी दो साल पहले सत्यवीर नाम के युवक के साथ हुई थी। दोनों की पांच माह की एक बेटी भी है। प्रेमश्री को शादी के बाद ही उसका पति सत्यवीर अच्छा इसलिए नहीं लगता था क्यू कि उसका रंग काला था। प्रेमश्री उसे हमेशा ताने मारती थी।
सोमवार सुबह करीब पांच बजे सत्यवीर चारपाई पर सो रहा था उसी वक्त उसकी पत्नी प्रेमश्री ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। सत्यवीर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया। महिला के इस खौफनाक कदम की चर्चाएं पूरे जिले में फ़ैल गईं हैं। खुर्द फतेहगढ़ के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सहदेव सिंह के मुताबिक़ महिला पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: