युवा वकीलों के लिए आर्थिक मदद की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पंजाब एण्ड हरियाणा बार काउंसिल ने आल ईंडिया लॉयर फ़ोरम के निवेदन पर यह एक एेतिहासिक क़दम उठाते हुए पंजाब तथा हरियाणा के सभी ज़िला एसोशिएशन को पत्र लिखकर कहा है कि यह मुद्दा जनरल हाउस की मीटिंग में रखा जाए ताकि इस पर सहमति बनने के बाद नए युवा वकीलों को एक से तीन वर्ष तक के अनुभव वाले वकील को 3000 से 5000 तक तथा तीन से पाँच वर्ष तक के अनुभव वाले को 5000 से 8000तक रूपये मिल सके ताकि उनको आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े ।
यह क़दम आल ईडिया लायर फ़ोरम के निवेदन पर
यह एेतिहासिक क़दम उठाया । फ़ोरम के को -चेयरमैन एडवोकेट विकास वर्मा ने बताया कि यह क़दम युवा वकीलों के हित में है यदि सभी ज़िला बार इस मुद्दों को अपनी बार में पास करती है तो युवा वकीलों के लिए बहुत बड़ी मदद होगी ।
पंजाब एण्ड हरियाणा बार काउंसिल के सचिव सुवीर सिद्धु ने इस संबंध में सभी ज़िला बार को सुचित करते हुए निवेदन किया है इस प्रस्ताव को ज़िला बार की पहली मीटिंग में रखा जाए तथा युवा वकीलों के लिए आर्थिक मदद सुनिश्चित करने की व्यवस्था करे ।
इस मौक़े पर फ़ोरम के वाईस प्रधान वरूण शर्मा एडवोकेट , हरियाणा ईनचारज उदित मेंहदीरतता, पंजाब ईनचारज करण जिंदल , जवाईट सचिव राजकुमार नारंग ने बार काउंसिल पंजाब एंव हरियाणा का धन्यवाद किया ।
Post A Comment:
0 comments: