फरीदाबाद: नुक्कड़ पर शराब का ठेका बंद कराने के को लेकर शिव दुर्गा विहार के कॉलोनी वासियो ने सूरजकुंड के अंतर्गत दयालबाग पुलिस चौकी के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि सूरजकुंड से सटी कॉलोनी शिव दुर्गा विहार की है जहाँ आये दिन नुक्कड़ पर ठेके खोले जाने की बजह से आम लोग इतने परेशान हो गए कि उन्होंने कल रविवार थाने के बाहर प्रदर्शन किया इंसमे भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।
लोगों का कहना था कि यह ठेका ऐसी जगह खोला गया है जहाँ हमें सब्जी या किसी चीज खरीदना होता है तो हम इसी रोड चयन किया जाता ठेका खुलने से महिला को भय की स्थिति में यहाँ से निकलना पड़ता है ।
इसलिए उन्होंने थाने के बाहर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से माग की की इस पर जल्द ही अंकुस लगाकर इसको बन्द किया जाए। देखें वीडियो
Post A Comment:
0 comments: