नई दिल्ली: भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने वाले शत्रुहन सिन्हा अब फंसते दिख रहे हैं। वो खुद कांग्रेस की टिकट पर पटना साहिब से और उनकी पत्नी सपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहीं हैं और कल उनकी पत्नी पूनम सिन्हा ने जब लखनऊ से नामांकन दाखिल किया तो शत्रुहन सिन्हा भी मौके पर मौजूद थे जिसे देख लखनऊ से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम भड़क गए।
प्रमोद कृष्णम ने शत्रुघ्न सिन्हा को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें पार्टी धर्म निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रहते हुए उन्हें लखनऊ सीट पर पार्टी के उम्मीदवार का ही प्रचार करना चाहिए। हालांकि 'खामोश' अंदाज में शत्रुघ्न ने भी साफ कह दिया कि परिवार के मुखिया और एक पति होने के नाते अपने परिवार का समर्थन करना मेरा कर्तव्य है। सिन्हा के इस बयान से साफ है कि कांग्रेस में उनके खिलाफ नाराजगी बढ़ सकती है।
Post A Comment:
0 comments: