Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बार एसोशिएशन के प्रधान पद के उम्मीदवार सतेन्द्र भड़ाना के पक्ष में सभी बिरादरियों के अधिवक्ता मांग रहे वोट

Satyender-Bhadana-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Satyender-Bhadana-Faridabad

फरीदाबाद,1अप्रैल। फरीदाबाद जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में शायद ऐसा पहली बार हो रहा होगा जब इस चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार सतेन्द्र भड़ाना के पक्ष में सभी बिरादारियों के अधिवक्ता पूरे कोर्ट परिसर में घूमकर वोट मांग रहे है। सतेन्द्र भड़ाना को जिस तरह बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जेपी अधाना और पूर्व अध्यक्ष एवं एवं फार्मर मैम्बर बार कांऊसिल ओपी शर्मा दोनों गुटों ने अपना खुला समर्थन दिया है उससे यह बात साफ हो गई है कि इस बार का चुनाव जातिगत ना होकर सिर्फ साफ छवि,ईमानदार और निष्ठावान व्यक्ति को पद पर आसीन करने का होगा। सतेन्द्र भड़ाना के साथ आज जेपी अधाना,ओमप्रकाश शर्मा के अलावा हरीश चेतल पूर्व अध्यक्ष,एन.के गर्ग पूर्व अध्यक्ष,राधेश्याम पाराशर पूर्व अध्यक्ष,अनिल पाराशर पूर्व सचिव,धर्मबीर नागर पूर्व सचिव,राजेश बैंसला पूर्व सचिव,सुन्दर पाहिल पूर्व सचिव ने अदालत में परिसर में वोट मांगें अधिवक्ताओं ने भी सतेन्द्र भड़ाना को विजयी भव का आर्शीवाद दिया। 

इस मौके पर ओ.पी शर्मा ने कहा कि इस बार का चुनाव हमारी युवा पाढ़ी को एक अच्छा संदेश देगा जो अक्सर यहां भ्रम की स्थिति में रहती है कि यहां सिर्फ बिदारीवाद ही चलता है। जेपी अधाना ने कहा कि अदालत परिसर कानून का मंदिर है और हम सभी का यह फर्ज बनता है कि हमें इस मंदिर को कभी दूषित नहीं होने देना है और यह तभी हो सकता है जब हम मिलकर काम करें और किसी ऐसे व्यक्ति को बागडोर सौंपे जो सिर्फ अधिवक्ताओं की भलाई करना जानता हो। 


सतेन्द्र भड़ाना ने कहा कि आप लोगों के आर्शीवा और प्यार का नतीजा है जो वो इस चुनाव में खड़े हुए है। उन्होनें कहा कि यदि वे विजयी हुए तो दिन रात अपने वकील भाईयों की भलाई के लिए काम करेगें ताकि वे खुशहाल बन सके और उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत हो सके। इस मौके पर सतीश नागर,प्रकाशवीर नागर,अजीत डागर,संजय तेवतिया,सतीश तेवतिया,प्रदीप शाडिल्य,सुरेन्द्र खत्री,अनिल गांधी,हेमंत शर्मा,विजय शर्मा संतराम शर्मा सहित सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: