नई दिल्ली: पंजाबी पॉपुलर सिंगर दलेर मेहंदी और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'बावली टरेड़' एक दिन पहले रिलीज हुआ जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।गाने में दलेर ने जहां अपनी आवाज का जादू बिखेरा, वहीं सपना ने अपनी अदाओं के खूब जलवे दिखाए।
सपना के एक्सप्रेशन सॉन्ग में काफी जबरदस्त हैं। 'बावली टरेड़' सॉन्ग की पहली लाइन पंजाबी भाषा में है। इसके बाद का पूरा गाना हरियाणवी भाषा में है। सपना के फैन्स को ये गाना बहुत पसंद आ रहा है। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस गानें को लेकर दलेर मेंहदी की इस तरह एक ट्वीट कर तारीफ की है।
wah ... kyaa baat hai .. !!!🙏🙏🙏🙏 paaji tussi taan kamaal kar ditta ve https://t.co/Pu6CdL4IRU— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 26, 2019
Post A Comment:
0 comments: