नई दिल्ली: सपना चौधरी भाजपा में शामिल, एक अप्रैल को लिखी ये खबर पूरी तरह से एक अप्रैल की झूठी खबर नहीं थी। एक हफ्ते में कल दूसरी बार सपना चौधरी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी की मुलाक़ात हुई है। कहा जा रहा है कि जल्द सपना चौधरी भाजपा का प्रचार करती दिखेंगी और संभव हुआ तो कहीं से लोकसभा का टिकट भी हासिल कर लेंगी। तिवारी और सपना में काफी गुफ्तगू हुई है और इस बार सपना तिवारी से मिलने नहीं गईं थीं। तिवारी सपना से मिलने उनके घर गए थे। डिनर टेबल पर बैठे तिवारी और सपना की तस्वीर कल वाइरल हुई थी।
एक और जानकारी सूत्रों से मिल रही है जिसके मुताबिक़ मनोज तिवारी कल ही कुमार विश्वाश से मिले थे और कयास लगाए जा रहे हैं कि कुमार विश्वाश भी जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अगर भाजपा इन दोनों चेहरों को पार्टी में लाती है तो एक बात सच है कि भाजपा की रैलियों में काफी भीड़ बिना बुलाये आ जाएगी क्यू कि सपना चौधरी के कार्यक्रम में लोग टिकट लेकर आते हैं तब भी भीड़ हो जाती है। कई जगहों पर मारामारी भी हो चुकी है। कुमार विश्वाश को वर्तमान में देश का सबसे मंहगा कवि कहा जाता है। उन्हें सुनने भी लोग अपने आप पहुँचते हैं।
Post A Comment:
0 comments: