Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भाजपा नेता संतोष यादव पुलिस थाने चौकी की तालेबंदी के मामले में कोर्ट से बाइज्जत बरी

Santosh-Yadav-Faridabad-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Santosh-Yadav-Faridabad-news

फरीदाबाद: कांग्रेस सरकार में 13 जुलाई 2014 को भाजपा के राष्ट्रीय इंचार्ज आईटी सेल व सोशल मीडिया व प्रवासियों के मसीहा संतोष यादव ने सारण थाने और पर्वतीया चौकी में ताला मारकर पुलिस अधिकारियों को अंदर ही बंद कर दिया था,उस दौरान nit 86 विधानसभा फरीदाबाद में भूमाफियाओं ने साशन प्रसाशन से मिलकर गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया था और कालोनीवासियों की कहीं सुनवाई नही हुई तो उस दौरान प्रवासी नेता संतोष यादव ने हजारों समर्थकों के साथ थाने चौकी की तालेबंदी कर दी थी,और मंन्त्री के घर मे घुसकर हंगामा कर दिया था और कह दिया था कि आज तेरी पुलिस चौकी में तालेबंदी कर दी है ।उसी दौरान पूरे फरीदाबाद की पुलिस एकजुट हुई और ये बात सभी आला पुलिस अधिकारी तक पंहुची तो तुरंत सभी गरीबों की जमीन खाली करवाई गई और साथ ही रसूल खान जिसकी सबसे ज्यादा जमीन भूमाफियाओं ने कब्जा की थी वो भी खाली करवाई गई और भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया।लेकिन तभी कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री परिवार ने राजनीतिक साजिश रचते हुए पुलिस पर दबाव बनाकर समाजसेवी संतोष यादव पर पुलिस थाने चौकी पर तालेबंदी,सरकारी काम मे बाधा डालने आदि अन्य विभिन धाराओं में  मुकदमा दर्ज करवा दिया जो 11 अप्रैल 2019 दिन वीरवार को फरीदाबाद के कोर्ट में पूर्वा मेहरा की अदालत ने संतोष यादव को बाइज्जत बरी किया।इस तालेबंदी केस में संतोष यादव के साथ रसूल खान,इमरान,महेंद्र कोली,रहमानी आदि को भी कोर्ट ने बरी कर दिया।

भाजपा नेता और प्रवासियों के मसीहा शेरे पूर्वांचल संतोष यादव ने कहा कि ये लड़ाई धर्म और अधर्म की थी जिसमे धर्म की जीत हुई, और मैं अपने देश की न्यायपालिका को तहेदिल से नमन करता हूँ जिसने सत्य का साथ दिया और सभी क्षेत्रवासियों का आभार ब्यक्त करता हूँ जो हमेशा मुझ पर आशिर्वाद बनाते रहे और प्रभु से मेरे लिए सभी धर्म के लोगों ने प्रार्थना की मैं उनका भी आभार ब्यक्त करता हूं और अब और मजबूती से समाज के बीच सेवा मैं तत्पर रहूँगा मैने अपना पूरा जीवन समाज को समर्पित किया है क्योंकि आज जो में बरी हुआ हूं ये सब छठ मैया और माता रानी का आशिर्वाद है  ।

 काफी समय से विपक्ष के लोग सपना देख रहे थे कि युवा समाजसेवी संतोष यादव तालेबंदी के मामले में जेल जाएंगे लेकिन फरीदाबाद की अदालत ने सारे सपने विपक्ष के चकनाचूर कर दिए और बाइज्जत बरी कर दिया,तालेबंदी के मामले में भाजपा नेता संतोष यादव सहित सभी आरोपियों  की तरफ से वकील कन्हैयालाल वसिष्ठ और वकील रामनिवास शर्मा पैरवी कर रहे थे जैसे ही फैसला आया तो समर्थकों ने मिठाइयाँ बॉटनी सुरु कर दी।

बाइज्जत बरी होने के बाद से ही nit 86 फरीदाबाद की जनता जगह से ढोल नगाड़ों के साथ संतोष यादव का स्वागत कर रही है और समर्थकों ने कई जगह पगड़ी बांधकर फूल मालाओं से भाजपा नेता का स्वागत किया,स्वागत समारोह में जगह जगह जनसैलाब और सामाजिक संगठन के लोग उमड़ कर आ रहे हैं।जिसका संतोष यादव ने सभी का तहेदिल से आभार ब्यक्त किया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी एस के शर्मा,लल्लन साहनी,सचिन तंवर,डॉ ससिकान्त कुशवाह,लल्लन साहनी,मुन्ना शर्मा,अनिल गोयल, रामावतार यादव,भरत मिश्रा, विनोद, राजकुमार,ठाकुर हरस्वरूप,जनवेश यादव,योगेश कोली,मनोज कोली,रविंदर,गुड्डी,सुशीला पांडे,किरण,जगदीश नेताजी,संतीश,परसुराम,चंदन,राणा यादव,जगदीश पांडे,नितेश पांडे,देवीललाल,प्रमोद यादव,मनीष शर्मा,बाबूलाल,नवीन सनी,अनुज,हीरालाल पंसारी,सिवसिंग,संतोष जायसवाल आदि सेकड़ो पूर्वांचल ,ब्यापार मंडल आदि अन्य सामाजिक संगठन और कालोनी वासियों सहित 36 बिरादरी के लोगो ने जोरदार स्वागत किया।इतना बड़ा बड़े बुजुर्गों और सामाजिक संगठन का पाने के बाद संतोष यादव ने कहा कि साशन प्रसाशन और कोर्ट द्वारा 5 साल में जो पीड़ा मैंने सही वो सब इस सम्मान से छूमंतर हो गई और मैं और ताकत के साथ सामाजिक कार्य करूंगा और दलित,पिछड़े और गरीबों की लड़ाई को लड़ूंगा और सबकी मदद करूँगा।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: