नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के दौरान नेताओं की बकवासबाजी जारी है। अब कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने एक विवादित बयान दिया है। उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार सलमान खुर्शीद ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि योगी आदित्यनाथ मुझसे लड़ाई मानते हैं। उन्होंने मेरे बारे में कुछ कहा है तो जब और जहां चाहें बहस कर लें और हो सके तो बहस गौशाला में कर लें, ताकि यह पता चले कि गाय उनके साथ है या नहीं।
सलमान खुर्शीद ने आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि योगी जी से कहिए कि रिश्ते में मैं उनका बाप लगता हूं। वह इसके लिए क्या कहेंगे? बेटा बड़ा नकारा निकला। किसी और से चोरी करे तो समझ में आता है, लेकिन जिसको मां कहा उससे ‘चोरी’ की। चोरी तो कृष्ण गोपाल भी माखन की करते थे, लेकिन ये चारे की ‘चोरी’ करते हैं।
आपको बता दें कि ये मामला बाटला हाउस एनकाउंटर पर योगी के बयान के बाद आया जब योगी ने शनिवार फरूखाबाद की एक रैली में कहा कि सलमान खुर्शीद से पूँछिये कि बाटला हाउस के आतंकवादियों से उनके क्या ताल्लुक थे। खुर्शीद ने उनकी पैरवी क्यू की थी। इसी बात पर खुर्शीद ने योगी को ये जबाब दिया है।
Post A Comment:
0 comments: