फरीदाबाद , 28 अप्रैल। भाजपा सरकार ने पिछले पांच वर्षों में नोटबंदी, जीएसटी, औद्योगिक बिजली दरों में वृद्धि जैसे व्यापार विरोधी निर्णय लेकर व्यापारी वर्ग की कमर तोड़ दी है।ये कहना है हरियाणा लीगल सेल के कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राजेश खटाना का जिन्होंने कहा कि इस सरकार ने दुकानदारों, छोटे व्यापारियों, छोटे व लघु उद्योग व आम जनता की रोजी-रोटी पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इस साल केन्द्र साथ-साथ हरियाणा में भी अपना कार्यकाल पूरा करने जा रही है परन्तु इतने समय में न तो व्यापारियों की जान-माल की सुरक्षा हो पाई है और सरकार की गलत नीतियों की वजह से न ही वह अपना व्यापार सही ढंग़ से कर पाए हैं। उन्होंने कहा कहा कि अब भाजपा को सबक सिखाने का वक्त आ गया है।
उन्होंने ने कहा कि नोटबंदी व जीएसटी की मार झेल रहे व्यापारियों को सरकार की ओर से व्यापार विरोधी नित नए कानून बनाकर तानाशाही फरमान सुनाया जा रहा है। सरकार की गलत नीतियों के कारण अधिकत्तर व्यापारी बेरोजगार हो गए है और अपनी आजीविका चलाने के लिए प्रदेश से पलायन कर रहे हैं। इस सरकार ने व्यापारियों को एक कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया है। खटाना ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और कांग्रेस सरकार बनने पर उनकी सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा इसलिए व्यापारी वर्ग कांग्रेस का साथ दें। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के व्यापारी और फरीदाबाद की जनता अवतार भड़ाना का साथ दें और उन्हें फिर सांसद बनायें।
Post A Comment:
0 comments: