नई दिल्ली: मौसम विभाग के कुछ अनुमान सत्य साबित हो रहे हैं। कई राज्यों में कल रात्रि से हल्की बारिश की सूचना है। कहीं सुबह हुई तो कहीं शाम को हो रही है। बेमौसम की बारिश के बाद जहाँ गर्मी छूमंतर हो गई है वहीं ये बारिश किसानों को रुला भी रही है। किसी किसान की गेंहूं की फसल खेत में पडी है तो किसी किसान का गेहूं अनाज मंडी में खुले में पड़ा है।
बारिश एक तरह से किसानों के ऊपर आफत बनकर बरस रही है। अगर तेज बारिश हुई तो किसानों की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगी। इन दिनों में किसानों के बड़े सपने होते हैं। किसी को अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए अनाज बेंचना पड़ता है तो कोई अपनी बेटी की शादी करने की तैयारी कर रहा होता है। फसल चौपट होने के बाद उनके अरमान भी चौपट हो जाते हैं। फरीदाबाद के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। दिन भर इस जिले में बारिश की आशंका बनी रही, आसमान पर बादल छाए रहे। लगभग 8 बजे कहीं कहीं बारिश शुरू हुई और हल्की बारिश अब भी जारी है।
Post A Comment:
0 comments: