नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अभी कुछ देर पहले लोकसभा चुनावों के लिए केरल के वायनाड से परचा भरा जिसके बाद वो एक रोड शो में शामिल हुए। रोड शो में हरे झंडे देख लोग बड़े सवाल उठा रहे हैं। भाजपा ने भी कांग्रेस को घृणा शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने लिखा है कि वायनाड में राहुल गांधी जी ने केरल में अपने खास सहयोगी मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं से मना कर दिया कि अपनी पार्टी का हरा झंडा लेकर रैली में न आयें वरना यूपी का वोटर नाराज होगा। ये मुस्लिम लीग से समझौता कर चुनाव लड़े तो सेक्युलर ? हम 'सबका साथ सबका विकास' करें तो भी साम्प्रदायिक
ताजा जानकारी के मुताबिक पर्चा भरने के बाद वह रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के झंडे ने पार्टी के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है। आईयूएमएल राज्य में यूडीएफ (यूनाइडेट डेमोक्रैटिक फ्रंट) की अगुआई कर रही कांग्रेस के बड़े सहयोगियों में से एक है। पार्टी के हरे झंडे को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा और कई अफवाहें भी चल रही हैं।वायनाड में राहुल गांधी जी ने केरल में अपने खास सहयोगी मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं से मना कर दिया कि अपनी पार्टी का हरा झंडा लेकर रैली में न आयें वरना यूपी का वोटर नाराज होगा।— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 4, 2019
ये मुस्लिम लीग से समझौता कर चुनाव लड़े तो सेक्युलर ? हम 'सबका साथ सबका विकास' करें तो भी साम्प्रदायिक ?
गुरुवार को जब राहुल वायनाड पहुंचे तो कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि कांग्रेस उनके कार्यक्रम के दौरान आईयूएमएल के हरे झंडों से बचना चाहती है। इस चर्चा ने इतना जोर पकड़ा कि पार्टी के महासचिव केपीए मजीद को मीडिया में आकर सफाई देनी पड़ी। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि रोड शो में पाकिस्तान के झंडे भी लहराए गए।इस रैली को देखकर राहुल ख़ान [नकली गाँधी] का असली चेहरा भारत की जनता के सामने आ गई लाख च्छुपाओ च्चुप न सकेगा असली नकली चेहरा https://t.co/jZFCDwXA9C @NavbharatTimes से— Shambhu kumar Jha. (@ShambhukumarJh3) April 4, 2019
#कोंग्रेस ने केरल में अपने सहयोगी #मुस्लिम लीग से रिक्वेस्ट की है.... अपने हरे झंडे न लहराए इससे हिन्दुओ के जागने का डर है ...बस नीचे से जड़ काटते रहें ?????#LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/TSwQCSJKnP— केसरिया.....👍👍 (@balvinderDh) April 4, 2019
Post A Comment:
0 comments: