नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज वायनाड से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद रोड शो निकाला गया जिसमे भारी भीड़ दिखी। उनके साथ उस वक्त बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद थी। इस मौके पर राहुल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह अपनी खिलाफ सीपीएम को लेकर के भी शब्द नहीं बोलेंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राहुल ने कहा कि मैं समझता हूं कि सीपीएम के मेरे भाई और बहनें मेरे खिलाफ बोलेंगे और मुझ पर हमला करेंगे। लेकिन, पूरे चुनाव प्रचार के दौरान मैं एक भी शब्द उनके खिलाफ नहीं बोलूंगा। भीड़ के हरे झंडों पर अब भी सवाल उठाये जा रहे हैं। ये सवाल भाजपा के नेता ज्यादा उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि अभी अभी केरल के वायनाड से आई है तस्वीरें जहाँ से कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा का चुनाव लड़ रहे है और आज वहाँ रोड़ शो कर रहे थे जिसमें पाकिस्तान का झंडा फहराया जा रहा है अब आप खुद ही इसका आकंलन निकाल लो चुनाव भारत मे और झंडा पाकिस्तान का क्या ऐसी पार्टी को आप अपना वोट दे। इस तरह से कई लोग सवाल उठा रहे हैं। एक वीडियो
ये दृश्य पाकिस्तान में किसी जलसे का नहीं केरल में #Wayanad में राहुल की रैली का है। #pappu4pakisthan #PappuPinkyInKerala pic.twitter.com/VTUbGngLwA— Chowkidar.Dalip Pancholi🇮🇳 (@DalipPancholi) April 4, 2019
Post A Comment:
0 comments: