नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल खरीद मामले में सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए दिए अपने 'चौकीदार चोर है' बयान पर खेद जताया है। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने चुनावी जोश में ऐसा कह दिया था।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के जवाब में यह भी कहा कि भविष्य में कभी दोबारा कोर्ट को लेकर किसी प्रकार की टिप्पणी या निष्कर्ष का इस्तेमाल मीडिया के सामने राजनीतिक बयान में तब तक नहीं करूंगा जब तक कि कोर्ट में ऐसी बात रिकॉर्ड में न कही गई हो।
अब राहुल गांधी ने एक ट्वीट फिर कुछ ऐसा ही लिया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि 23 मई को जनता की अदालत में फैसला होकर रहेगा कि कमलछाप चौकीदार ही चोर है। न्याय होकर रहेगा। गरीबों से लूटकर अमीर मित्रों को लाभ देने वाले चौकीदार को सज़ा मिलेगी।
उत्तेजना मे निकल गया था 'चौकीदार चोर है' : पप्पूउत्तेजना मे कभी वंदे मातरम्, भारत माता की जय, कभी नहीं निकला.?उत्तेजना ने ये प्रमाणित कर दिया कि चौकीदार प्योर है...अब विदेशी टूर करके आओ, काफी दिन हो गए गे गे गेम खेले, वरना उत्तेजना मे ओर कुछ निकल गया तो कमजोरी भी आ सकती है!
— पिंकू शुक्ला (@shuklapinku) April 22, 2019
Post A Comment:
0 comments: