नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के लिए आज कांग्रेस अपना घोषणापत्र जारी करेगी जिस पर अन्य पार्टियों की नजर रहेगी। माना जा रहा है कि राहुल के पिटारे में बड़े बड़े वादों का भण्डार होगा जिनमे युवाओं को नौकरियाँ देना प्राथमिकता रहेगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस के वादों में ट्रिपल तलाक को ख़त्म करना शामिल रहेगा।
देश के 25 करोड़ लोगों को 72 हजार प्रति माह की घोषणा भी की जाएगी। हाल में कांग्रेस अध्यक्ष ने इसे आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक बताया था। घोषणा पत्र में महिलाओं की सुरक्षा से जुडी कोई घोषणा की जाएगी। घोषणा पत्र में किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए कई तरह के वादे किये जा सकते हैं। हेल्थ स्कीम को भी घोषणापत्र में जगह मिल सकती है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस आयुष्मान भारत को ख़त्म कर कोई अन्य हेल्थ स्कीम पर विचार कर रही है। घोषणा पत्र में बहुत कुछ ख़ास होगा। इन्तजार करें राहुल के पिटारे का जो दिन में किसी भी समय खुल सकता है।
Post A Comment:
0 comments: