फरीदाबाद: नेताओं ने नाम तो बदल दिया और विधायक जी ने जगह-जगह सेक्टर 50 के बोर्ड भी लगा दिए लेकिन समस्या जस की तस है और सेक्टर 50 के निवासियों का बुरा हाल है। उनका जीवन नरकीय होता जा रहा है। ये कहना है युवा समाजसेवी अवतार सिंह का जिहोने आज सेक्टर 50 के प्रवेश द्वार पर सांकेतिक धरना देते हुए नगर निगम को चेतावनी की कि एक हफ्ते के अंदर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।
अवतार सिंह ने कहा कि डबुआ सब्जी मंडी के पास सेक्टर 50 में प्रवेश करते ही सड़क पर सीवर का गंदा पानी भरा रहता है और यहाँ से कई हजार लोग आते जाते हैं। इसकी जानकारी वो स्थानीय विधायक नगेन्द्र भड़ाना को भी दे चुके हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान विधायक ने भी नहीं करवाया। अवतार के मुताबिक़ पास में ही नगर निगम केंद्र है और वहां भी इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन सड़क का हाल अब भी बेहाल है। मुख्य सड़क पर पैदल भी चलना मुश्किल है। अवतार ने कहा कि इस क्षेत्र का नाम तो बदल दिया गया लेकिन सुविधाएं नहीं दी गईं।
Post A Comment:
0 comments: