प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में अब भी मोदी का जादू बरकरार दिख रहा है, माया-अखिलेश का गठबंधन भाजपा को कुछ नुक्सान पहुंचा सकता है लेकिन उतना नहीं जितना बसपा-सपा का दावा है। मोदी-योगी का कई जिलों में गुणगान हो रहा है। किसानों के गेंहूं की खरीद तुरंत की जा रही है। हरियाणा अब तक ने प्रदेश के कई जिलों का दौरा किया। किसानों का कहना है कि 16 घंटे का वादा कर में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं सीएम योगी और केंद्र सरकार की योजनाएं अब गांवों तक तुरंत पहुँच जाती हैं।
हरियाणा अब तक ने अभी प्रतापगढ़ के एक किसान से बात किया। यहीं पास में अमेठी भी है जहाँ से राहुल गांधी मैदान में हैं। देखें क्या कहना है किसान का
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें
अगर आप फरीदाबाद की ख़बरें Email में पाना चाहते हैं
यहाँ पर अपना ईमेल लिखें और Subscribe Now पर क्लिक करें
Post A Comment:
0 comments: