नई दिल्ली/ करनाल: सीएम सिटी में कल जो कुछ हुआ उसे लेकर हरियाणा की मनोहर लाल सरकार घिर रही है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस जैसी पार्टियों के नेता भाजपा सरकार पर बड़े सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कल के बवाल को शर्मनाक बताया है। सुरजेवाला ने लिखा है कि भाजपा से बेटी बचाओ, बेटियों पर लाठी-डंडों से वार
ऐसी बुज़दिल निकली खट्टर सरकार
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का नारा अब
"बेटी सताओ, बेटी पिटवाओ" में तब्दील!
देखिए किस तरह हमारी बेटियों पर निर्मम सीएम खट्टर की पुलिस द्वारा ITI करनाल में घुसकर लाठी-डंडों से वार किए गए।
शर्मनाक!
भाजपा से बेटी बचाओ👎🏿
बेटियों पर लाठी-डंडों से वार
ऐसी बुज़दिल निकली खट्टर सरकार
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का नारा अब
"बेटी सताओ, बेटी पिटवाओ" में तब्दील!
देखिए किस तरह हमारी बेटियों पर निर्मम सीएम खट्टर की पुलिस द्वारा ITI करनाल में घुसकर लाठी-डंडों से वार किए गए।
शर्मनाक! आपको बता दें कि करनाल में कल एक हादसा हुआ जिसके बाद छात्रों का गुस्सा भड़क उठा। हरियाणा रोडवेज बस की चपेट में आइटीआइ करने वाला एक छात्र आ गया था। सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई और उसके साथी छात्र भड़क उठे। छात्रों के गुस्से की आग इस कदर फैली कि उसकी तपिश में पुलिस वाले झुलस गए। पुलिस वालों का गुस्सा इस कदर भड़का कि उनकी लाठियां छात्रों पर कहर बनकर टूट पड़ी।
हर तरफ अफरातफरी का माहौल था। जहां जहां छात्र नजर आए और पुलिस वालों छात्रों पर जमकर डंडे बरसाए। कुछ छात्र बचने की कोशिश से बचते रहे। लेकिन हरियाणा पुलिस की पारखी निगाहों से वो बच न सके। पुलिस की नजर में हर छात्र उनके लिए शिकार था। छात्र बचने की कोशिश करते हुए नजर आए। कई छात्राओं पर भी लाठियां बरसाई गईं और कई छात्र छात्राएं आज भी दहशत में हैं।
भाजपा से बेटी बचाओ👎🏿— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 12, 2019
बेटियों पर लाठी-डंडों से वार
ऐसी बुज़दिल निकली खट्टर सरकार
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" का नारा अब
"बेटी सताओ, बेटी पिटवाओ" में तब्दील!
देखिए किस तरह हमारी बेटियों पर निर्मम सीएम खट्टर की पुलिस द्वारा ITI करनाल में घुसकर लाठी-डंडों से वार किए गए।
शर्मनाक! pic.twitter.com/3ZPNf0B0oA
Post A Comment:
0 comments: