फरीदाबाद: कांग्रेस के प्रत्यासी ललित नागर के लिए शायद जल्द बुरी खबर आ जाये। पलवल के विधायक करण सिंह दलाल की खास बैठक ख़त्म हो गई है जिसमे उन्होंने एलान किया है कि 23 अप्रैल को वो नामांकन भरेंगे। हजारों समर्थकों के बीच उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस नहीं छोडूंगा और मुझे आशा है कि कांग्रेस हाईकमान जल्द विचार करेगा और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की टिकट मुझे ही मिलेगी।
उधर फरीदाबाद में अब भी अफवाह है कि ललित नागर की टिकट काट दी गई है और अवतार भड़ाना को दे दी गई है। सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि आने वाले 24 घंटों में कुछ भी संभव है, किसी की कट सकती है, किसी को मिल सकती है। उधर ललित नागर भी जोर लगा रहे हैं कि कांग्रेस उनकी फजीहत न करे क्यू कि उन्होंने प्रचार शुरू कर दिया है। फरीदाबाद की अन्य पार्टियों के नेता कांग्रेस पर जमकर हंस भी रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: