नई दिल्ली: पल पहले चरण के मतदान हैं और ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक खास बयान आया है। इमरान खान ने कहा है कि वो चाहते हैं कि भारत में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बने। इमरान खान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दुबारा जीत से भारत के साथ शान्ति वार्ता की बेहतर संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि भाजपा की दुबारा जीत हो और नरेंद्र मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनें।
उन्होंने कहा कि भारत में अगर गठबंधन की सरकार बनी तो शान्ति वार्ता शायद ही मुमकिन हो। मोदी सरकार अगर दुबारा सत्ता में आती है तो शान्ति बहाल संभव है। ऐसे मौके पर ये बयान क्यू दिया गया है इसके कई मतलब निकाले जा रहे है। सूत्रों की मानें तो हाल में आये कुछ सर्वे में कहा गया है कि एनडीए की वापसी संभव है ऐसे में इमरान खान को पता है कि आना तो मोदी को ही है इसलिए हम भी थोड़ा सहारा दे देते हैं ताकि भाजपा ये कह सकते कि इमरान खान भी हमें ही चाहते थे और उनसे बातचीत की जाए।Imran Khan now wants @narendramodi to win...!!! Says “there is more chance of peace if Modi wins as Congress would be too scared to talk to Pakistan fearing backlash from the right wingers.”— Manak Gupta (@manakgupta) April 10, 2019
Post A Comment:
0 comments: