नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ देर पहले बिहार के भागलपुर में एक चुनावी रैली को सम्बोधित किया। इस रैल्ली में उन्होंने पाकिस्तान और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि आज पाकिस्तान के हुकमरान हों या आतंक के आका, डर उनके चहेरे पर दिख रहा है। वो दुनिया में जाकर अपने डर का रोना रो रहे है। लेकिन दुनिया में कोई पाकिस्तान को घास डालने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि आपको पता है कि 2014 से पहले पाकिस्तान का रवैया क्या था? आतंकवादी भी पाकिस्तान भेजता था और फिर हमलों के बाद धमकियां भी वही देता था।कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार सिर्फ कागजी कार्रवाई में उलझकर रह जाती थी, क्या भारत को ऐसे ही रहना चाहिए?
पीएम ने कहा कि पांच वर्षों में ऐसे-ऐसे काम हुए हैं जो पहले कोई सोच भी नहीं सकता था। 70 साल तक आपने लाल बत्ती का रौब देखा, लेकिन गरीब के घर बत्ती जले इसकी चिंता पहले किसी ने नहीं की। एनडीए की सरकार ने बिहार में गरीब के घर बत्ती पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि बड़े अस्पताल सिर्फ अमीर की पहुंच में होते थे, ये भी हमने बहुत देखा है। लेकिन गरीब भी आयुष्मान हो सकता है। उसको भी पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है। पीएम ने कहा कि मोदी जब फिर आएगा तो...इनकी भ्रष्टाचार की दुकानें पूरी तरह बंद हो जाएंगी। वंशवादी राजनीति के दिन लद जाएंगे। रक्षा सौदों की इनकी दलाली बंद हो जाएगी गरीबों के नाम पर इनकी ठगी बंद हो जाएगी। टुकड़े-टुकड़े गैंग ही टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: