नई दिल्ली: 12 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए मतदान होंगे। वर्तमान में भाजपा, जजपा, बसपा-लोसपा, इनेलो सहित कांग्रेस सभी 10 सीटें जीतने का दावा कर रहीं हैं। सभी पार्टियों के नेता दावा कर रहे हैं कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें हम ही जीतेंगे। ऐसा तभी संभव है जब इन पार्टियों के नेता व् कार्यकर्ता मतदाताओं को बूथ तक ले जाएँ और वो खुद मतदाता के साथ मतदान केंद्र के अंदर जाएँ और मतदाता से जबरन अपनी पार्टी की बटन दबाने के लिए कहें। ऐसा किसी भी पार्टी के लिए संभव नहीं है इसलिए हरियाणा की कोई भी पार्टी शायद ही सभी 10 सीटें जीत सके। इस दुनिया में असंभव कुछ है भी नहीं, कभी कभी चमत्कार भी होते हैं और अगर कोई चमत्कार हुआ तो सत्ताधारी पार्टी ही कोई चमत्कार कर सकती है।
हरियाणा कांग्रेस ने हाल में प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकाली और यात्रा के दौरान दर्जनों रैलियों में अभूतपूर्व भीड़ दिखी लेकिन रैलियों के आयोजकों को पता होगा कि उन्होंने इस भीड़ को जुटाने में कितना पसीना बहाया। उन्होंने कैसे भीड़ जुटाई सच वही जानते हैं। सोशल मीडिया पर वर्तमान में हरियाणा कांग्रेस कुछ खास मजबूत नहीं दिख रही है और पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का नाम लेते ही लोग कड़ाही में भूने जा रहे चने की तरह उबल पड़ते हैं। हुड्डा का जलवा हरियाणा विधानसभा चुनावों में दिख सकता है लेकिन लोकसभा चुनावों में शायद ही दिखे। सिर्फ दस फीसदी लोग हुड्डा की जय जयकार करते दिखते हैं शेष 90 फीसदी लोग बीजेपी और मोदी मोदी कर रहे हैं। यहाँ हुड्डा की कोई गलती नहीं है। लोग कांग्रेस आलाकमान या राहुल गांधी से खुश नहीं दिख रहे हैं जिस कारण हुड्डा की अच्छी खबर पर भी लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगते हैं। फरीदाबाद कांग्रेस के कई नेताओं के दावे हैं कि हुड्डा फरीदाबाद से लड़ें तो जीत तय है। ऐसा तभी संभव होगा जब हर मतदाता को हाँथ पकड़कर मतदान केंद्र ले जाकर कांग्रेस के उम्मीदवार के सामने वाली बटन दबवाइ जाए वरना??
अभी कुछ देर पहले हमने एक खबर पोस्ट की जिसकी हेडिंग थी कि भाजपा का सत्ता से जाना निश्चित, भूपेंद्र सिंह हुड्डा। कांग्रेस पार्टी से जुड़े पाठक हमारे फेसबुक पेज पर जाकर आइना देखें
वहां भी लोग मोदी-मोदी करने लगे और तकरीबन हर खबर पर हम ऐसे ही देख रहे हैं। स्क्रीन शॉट देखें , अभी कुछ देर पहले का है। पूरा आइना देखना हो तो कल की दीपेंद्र हुड्डा की खबर पर जाकर कमेंट्स पढ़ें
Post A Comment:
0 comments: