नई दिल्ली: हरियाणा में 10 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे जिस बाद माना जा रहा है कि रोहतक में भाजपा-कांग्रेस में मुकाबला रोचक हो जाएगा। दीपेंद्र हुड्डा को हारने के लिए भाजपा हर प्रयास कर रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि इस बार पिता-पुत्र दोनों साफ़ हो जायेंगे। रोहतक के पत्रकारों से बात करते हुए सीएम ने कहा कि देश में मोदी की लहर चल रही है और हरियाणा में हम सभी 10 सीटें जीतने जा रहे हैं।
सीएम मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा और कटाक्ष किए। उन्होंने कहा कि हुड्डा पिता-पुत्र के सियासत से रुखसत होने का समय आ गया है। दोनों इस बार लोकसभा चुनाव में हारेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा वाया दिल्ली चंडीगढ़ जाने की बात कर रहे हैं लेकिन यह उनका सपना कभी पूरा नहीं होने वाला।
Post A Comment:
0 comments: