नई दिल्ली: हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की पेरोल रुकवाने के बाद हरियाणा में कुछ पार्टियों के नेता जजपा चीफ दुष्यंत चौटाला पर बड़ा आरोप लगा रहे हैं जिनका कहना है कि दुष्यंत चौटाला ने ओपी चौटाला की पेरोल रुकवाई है। आपको बता दें कि कई हाईकोर्ट में दिल्ली सरकार के वकील ने चौटाला की पेरोल का विरोध किया था और कल ही दुष्यंत चौटाला की जजपा ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन किया था। हरियाणा के नेताओं का कहना है कि दुष्यंत चौटाला ने अरविंद केजरीवाल से मिलकर ओपी चौटाला की पेरोल रुकवा दी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने एक ट्वीट को रि-ट्वीट किया है जिसमे लिखा गया है कि दुष्यंत ने रुकवाई दादा ओपी चौटाला की पैरोल!! चुनाव से पहले जेजेपी ने गठबंधन का किया एलान ,दिल्ली सरकार के वकील ने ओपी चौटाला की पैरोल का किया विरोध, जो दादा का नहीं हुआ वो जनता का क्या होगा..
दुष्यंत ने रुकवाई दादा ओपी चौटाला की पैरोल!!
चुनाव से पहले जेजेपी ने गठबंधन का किया एलान
दिल्ली सरकार के वकील ने ओपी चौटाला की पैरोल का किया विरोध
जो दादा का नहीं हुआ वो जनता का क्या होगा.. 🤔🤔@bishnoikuldeep@sourabh806 @Aafrin7860 @khatak_poonam @kakersuresh @cmbishnoi
— कुलदीप बिश्नोई C.M (@sourabh806) April 12, 2019
Post A Comment:
0 comments: