Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

निर्मल सिंह को कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में मिल रहा है भारी जनसमर्थन : उदयवीर

Nirmal-singh-kurukshetra-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

बाबैन, 30 अप्रैल राकेश शर्मा: आज बाबैन में कांग्रेस कार्यालय का विधिवत रूप से हवन यज्ञ करके शुभारंभ किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के लड़के उदयवीर सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरक्त की और सबसे पूराने कांग्रेस के कार्यकत्र्ता देशराज शर्मा ने कार्यालय का रिबन काट कर शुभारंभ किया। उदयवीर ने आज बाबैन क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा किया।  उदयवीर ङ्क्षसह ने कहा कि दिन प्रतिदिन कांग्रेस के लोकसभा उमीदवार निर्मल सिंह को  भारी जनसमर्थन मिल रहा है। भाजपा छोड़कर सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया और तन मन से निर्मल सिंह का समर्थन करने का वायदा किया। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल हुए साथियों को कांग्रेस में पूरा मान सम्मान दिलाने का आश्वासन दिया। आज बाबैन में पूर्व सरपंच विश्वजीत बिदंल, अमित कुमार गुल्लू, भूपेंद्र सूरा, जरनैल सिंह भगवानपुर, सूदनलाल पंच, जितेंन्द्र सिंगला, पंच दीपक कुमार, पंच अग्रेज सिंह, पंच जितेंद्र शर्मा, देवीदयाल मंगला, ओकार कृष्ण मंगला व अन्य साथियों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया। भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने के पश्चात संबोधित करते हुए  कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को मान सम्मान नहीं मिलता, भाजपा  में  केवल  पैसे वाले लोगों की ही जी हजूरी की जाती है। आम कार्यकर्ता को इन पार्टियों में कोई भी मान सम्मान नहीं मिलता। 

 भाजपा केवल पूंजीपतियों की पार्टी ही बनकर रह गई है इसलिए  हमने कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है और सर्वप्रथम हमारा लक्ष्य निर्मल सिंह को भारी मतों से कुरुक्षेत्र हल्के से विजयी बनाकर लोकसभा में भेजना है ताकि कुरुक्षेत्र के विकास का पहिया जो पिछले 5 सालों से रुका पड़ा है फि र से सुचारू रूप से दौड़ सके। इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश गुप्ता, जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन मेवा सिंह, पूर्व जिला प्रधान पवन गर्ग, युवा के जिला प्रधान हरप्रीत चीमा, जयपाल पांचाल, लाभ सिंह घिसरपड़ी, राकेश अग्रवाल, तरसेम बकाली, शमशेर मलिक, मामचंद प्रजापत, रामपाल सैनी, हरिकश सैनी, अग्रेज गुहन, धर्मबीर बाबैन, सुरेंद्र शर्मा बाबैन, सतबीर बरगट, अजय सुनारियों, जितेंद्र गिल, जिला सिंह पूर्व चेयरमेन, ओमपाल राणा, राजकुमार राणा, संजीव भूखड़ी, राजू ईशरहेड़ी, धर्मबीर माजरा, भीम उमरी व अन्य कांग्रेस कार्यकत्र्ता मौजूद रहे।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: