Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

मोदी की लहर को देखते हुए विपक्षी पार्टीयों के नेता भाग रहे है मैदान छोड़कर : नायब सैनी

Nayab-Singh-Saini-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Nayab-Singh-Saini-News

बाबैन, 18 अप्रैल राकेश शर्मा: हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री व भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी नायब सैनी ने कहा कि 2019 का चुनाव कोई आम चुनाव नही है बल्कि यह धर्मयुद्ध है और जनता ने अपने वोट की आहुति देकर फिर देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है। नायब सैनी बाबैन के रायल पैलेस में बाबैन ब्लाक के सरपंचों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश में नरेंद्र मोदी की लहर को देखकर विपक्षी पार्टीयां अपने उम्मीदवार मैदान में उतराने से भाग रही है उन्हें पता है इस लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जपत होना तय है। उन्होंने कहा कि कुरूक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से हार के डर से कोई पार्टी अपना प्रत्याशी उतराने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जबसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हंै तब से देश सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाने पर देश से या तो आतंकवाद खत्म हो जाएगा या फिर पाकिस्तान साफ  हो जाएगा। 

नायब सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव से छतीस बिरदारी के विकास कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में देश की साख को मजबूत किया है और पार्टी ने भ्रष्टाचार पर लगाम कसी है। उन्होंने कहा कि देश की जनता विकास कार्यो के नाम पर भाजपा को वोट देकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है। उन्होंने कहा कि चाहे विकास की बात है, चाहे रोजगार की बात हो, भाजपा ने सबका साथ सबका विकास नारा देते हुए समान रूप से विकास कार्य किए है। इस मौके पर लाडवा विधायक पवन सैनी ने बाबैन ब्लाक के सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले साढे चार वर्षो से हर गांव में करवाए गए विकास कार्य का मेहनताना देने का समय आ गया है और अब हर गांव से भाजपा रिर्काड तोड़ वोट हासिल करेगी। इस मौके पर सतबीर मंगौली, नैब सिंह ईशरहेड़ी, राय सिंह घिसरपड़ी, सरपंच एसोशिएसन के प्रधान सुभाष कसीथल, उप प्रधान गुरदीप मंगौली, मलकीत बरगट, रविन्द्र भैणी, साहब सिंह ईशरहेड़ी, कार्यवाहक सरपंच सूर्या सैनी, गुलजार बेरथला, मेजर सिंह, गुरमीत कलालमाजरा, कुलदीप बीड़ मंगौली, सुरेश सैनी रामशरणमाजरा, चमन लाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: