नई दिल्ली: 72 घंटे के बैन के बाद भी कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू की जुबान ठीक नहीं हुई है। उन्होंने एक और विवादित बयान दे डाला है जिस कारण कांग्रेस की फजीहत हो रही है। दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करने भोपाल पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे छक्के मारो कि मोदी हिन्दुस्तान के बाहर जाकर मरे। सिद्धू ने कहा कि मैं जब जवान था, अभी भी जवान हूँ, छक्का मारता था तो बाउंड्री पार,,तुम मुझसे भी तगड़े हो भोपाल वालों, राजा भोज की नगरी वालों तुम मुझसे भी तगड़े हो,,ऐसा छक्का मारो कि मोदी हिन्दुस्तान के बहार मरे ,,,वह मारा मोदी को बाहर उड़ा दिया "
इस चुनावों में अभी तक गाली-गलौज ही देखी जा रही थी। अब मौत की बातें भी होने लगीं हैं। इसके पहले सिद्धू ने एक ट्वीट कर मोदी को घेरा था। उन्होंने लिखा था कि एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है|सिद्धू को जमकर लताड़ा भी जा रहा है। पढ़ें कुछ कमेंट्स
एक गलत वोट आपके बच्चे को सिद्धू जैसा गद्दार देश-द्रोही बना सकता है, जो पाकिस्तान जा कर अपने देश को बेच सकता है .....— Chowkidar R.M Tiwari (@rmtiwari99) April 29, 2019
आपका एक गलत वोट से सिद्धू जैसे पाकिस्तानी समर्थक, राहुल गांधी जैसा पप्पू, दिग्विजय जैसा हिन्दुओं को आतंकी कहने वाला, कन्हैया जैसा टुकड़े गैंग का सदस्य जीत सकता हैदेश और हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए भाजपा को चुने@narendramodi @rssurjewala @kanhaiyakumar https://t.co/darXFla0Gg
— chowkidar Jitesh Singh (@jiteshsingh_IND) April 29, 2019
एक गलत वोट आपके बच्चो को सिद्धू गद्दार पप्पू चोर दिग्गी ठरकी की ग़ुलामी करने पर मजबूर कर सकता है ,सुन इमरान के सूअरचायवाला पकोड़ेवाला चौकीदार तीनो तू और तेरे चोर पप्पू से लाख गुना अच्छे है क्युकी वो तुम्हारे जैसे झूठे और मक्कार और चोर नहींवो मेहनत करके कमाते है और देशभक्त है
— Chowkidar Vaibhav (@vaibhguitarist) April 30, 2019
Post A Comment:
0 comments: