चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में अब भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुलदीप बिश्नोई और कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद नवीन जिंदल को लेकर अब भी तरह तरह की चर्चाएं हैं। एक पुरानी कहावत है कि बिना आग लगे धुंआ नहीं उठता और कुछ वो अफवाहें सच हैं जिनमे कहा गया कि नवीन जिंदल लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना चाहते और हाल में कुलदीप बिश्नोई और जिंदल के बारे में अफवाहें थीं कि दोनों नेता भाजपा के संपर्क में हैं। ये अफवाहें पूरी तरह से गलत नहीं हैं जिसका कारण है कि कांग्रेस ने कल कुरुक्षेत्र से अपना उम्मीदवार नहीं घोषित किया जबकि नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र के इकलौते ऐसे नेता हैं जो टिकट के प्रमुख दावेदार हैं।
अफवाह ये भी है कि किसी राजनीतिक ताकत का उन पर दबाव है और इस दबाव के कारण वो अपनी पार्टी से नाराज हैं। कुरुक्षेत्र की तरह हिसार सीट पर भी बुरी तरह से पेंच फंस गया है। कांग्रेस हाईकमान पार्टी के दिग्गज और गैर जाट नेता कुलदीप बिश्नोई को हिसार से टिकट दिए जाने के हक में है, लेकिन कुलदीप चाहते हैं कि उनके बेटे भव्य बिश्नोई को चुनाव मैदान में उतारा जाए। कुलदीप या भव्य में किसी एक को ही हाईकमान टिकट देगा, लेकिन फिलहाल इस सीट को होल्ड पर रख दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: