कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद नवीन जिंदल ने कुरुक्षेत्र की जनता से अपील की है कि जनता ने मुझे दो बार सांसद के रूप में चुना जितना प्यार कुरुक्षेत्र की जनता ने दी उसको कभी भी भुलाया नही जा सकता। हमारी कांग्रेस पार्टी ने कुरुक्षेत्र से वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता मेरे बड़े भाई निर्मल सिंह जी को अपना उम्मीदवार बनाया है, मैं उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं और कुरुक्षेत्र की पावन भूमि पर उनका स्वागत करता हूं। भगवान श्रीकृष्ण की उपदेश स्थली कुरुक्षेत्र मेरी कर्मभूमि है। मैं कांग्रेस का एक समर्पित सिपाही हूं और पार्टी के आदेशों की पालना में निर्मल सिंह जी को अपना सहयोग-समर्थन देने का वादा करता हूं। आज से 25 साल पहले बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी ने मेरा नाता कुरुक्षेत्र वासियों से जोड़ा था। इस रिश्ते को निभाने के लिए मैं सदैव तत्पर हूं।
आपके आशीर्वाद से मुझे भी दो बार सांसद के रूप में देश की सेवा का अवसर मिला और अब पार्टी ने निर्मल सिंह जी को मौका दिया है। जैसे आपने पिछले पांच चुनाव बाऊजी श्री ओपी जिन्दल जी एवं मेरे लड़े हैं, उससे भी बढ़कर आप सभी नेताओं, पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता साथियों ने अपनी सक्रिय भूमिका अब निर्मल सिंह जी के लिए निभानी है और प्रत्येक कार्यकर्ता को नवीन जिन्दल और निर्मल सिंह बनकर यह चुनाव संभालना है, निश्चित रूप से विजय हमारी होगी। अब हम दोनों भाई आप सब भाई-बहनों के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र की सेवा करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: