फरीदाबाद: हम लोगों ने सुबह से ही मेहनत कर एक प्रोग्राम का आयोजन किया था जिस प्रोग्राम में हमने कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना के जोरद्वार स्वागत की तैयारी की थी। फरीदाबाद के कई क्षेत्रों के युवाओं को हमने इस प्रोग्राम में आमंत्रित किया था और सभी युवक अल्पसंख्यक समुदाय के थे लेकिन कल शाम कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने हमारे स्वागत कार्यक्रम में आने से मना कर दिया जिसे देख सभी युवाओं के दिलों को ठेस पहुँची और हम सबने निर्णय कर लिया कि हम कांग्रेस छोड़ देंगे। ये पार्टी अल्पसंख्यकों का इस्तेमाल करती है और उन्हें मान सम्मान नहीं देती। ये कहना है कांग्रेस अलप संख्यक प्रकोष्ठ के युवा नेता इकराम कुरेशी का जिन्होंने कल कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना के स्वागत का कार्यक्रम डबुआ कालोनी की सब्जी मंडी में किया था और अवतार भड़ाना ने पहले यहां आने का वादा भी किया था।
इकराम कुरेशी ने कहा कि हम मान-सम्मान के भूखे हैं लेकिन कल वो हमें नहीं मिला जिससे मैं ही नहीं हमारे समुदाय के लोग बहुत आहत हैं। उन्होंने कहा कि अवतार भड़ाना ने जो किया अच्छा नहीं किया और 12 मई को हम इसका बदला लेंगे। इकराम ने इशारा किया कि वो फरीदाबाद जिले के अपने सैकड़ों साथियों सहित भाजपा में शामिल हो सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: