फरीदाबाद: कल 21 अप्रैल 2019 को , डबुआ कॉलोनी के समुदाईक भवन में शहर की सामाजिक संस्था मिशन जागृति राहगीरी की तर्ज पर कल सुबह सुप्रभात सपरिवार फंडे कार्यकर्म का आयोजन करवाने जा रही है , जिसका मुख्य उद्देश्य सहर की भागदौड़ भारी जिंदगी मे कुछ समय अपने लिए निकलना है, इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए योगा जुम्बा , एरोबिक्स जैसे मनोरंजक कार्यकर्मो का आयोजन किया जायेगा , बच्चो को भी मोबाइल ऐरा से बाहर निकालने के किये बहुत सारे फिजिकल गेम्स रखे गए, इस फंडे का मुख्य उदेश्य ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़कर लोगो को उनके स्वस्थ के प्रति जागरूक करना है , फरीदबाद के लोगो से आग्रह है की इस नये तरह के कार्यकर्म मे बढ़चढ़ कर भाग ले ताकि मिशन जागृति आगे भी इसी तरह के कार्यकर्म करवाती रहे। संस्था के संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक ने शहर के लोगों से अपील की है कि कल सुबह कार्यक्रम में पहुंचें और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं और कार्यक्रम का आनंद लें।
उन्होंने कहा कि अभी तक पाश क्षेत्रों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। अब हमारी संस्था का प्रयास है कि गरीब बस्तियों के लोगों को भी एक मौका आनंद करने के लिए दिया जाए। उन्हें हंसाया जाए। ये कार्यक्रम विपिन शर्मा, राजेश भूटिया , गुरुनाम सिंह, डालचंद शर्मा और विकास कश्यप की देखरेख में आयोजित किया जा रहा है।
Post A Comment:
0 comments: