कुरुक्षेत्र, 20 अप्रैल: राकेश शर्मा: 6 साल की थी मुस्कान जब वह अपने घर की छत से गिर गई थी, तब उसके दिमाग में प्री फ्रंटल भाग के बाई तरफ की हड्डी टूट गई थी और जैसे-जैसे मुस्कान बड़ी होती गई वह टुटा हुआ हिस्सा भी बढ़ता गया। अब जब मुस्कान 16 साल की हो चुकी थी तब दिमाग के वह हिस्से का भाग बाहर की तरफ आने लगा था। तब उसे ईलाज के लिए 4 अप्रैल को आदेश मेडिकल कालेज एव अस्पताल मोहड़ी लाया गया। जहां उसका ईलाज न्यूरोसर्जन डॉ. रवि तिवारी द्वारा शुरू किया गया। ईलाज के दौरान मुस्कान का ओप्रशन किया गया, जो बिलकुल सफल रहा। करीब 15 दिन चले इस ईलाज के बाद मुस्कान अब बिलकुल स्वस्थ है। बता दे की आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 1 लाख 30 हजार की रकम से मुस्कान का यह ईलाज बिलकुल निशुल्क रहा।
आदेश मेडिकल कालेज एव अस्पताल के चैयरमेन डॉ. एच एस गिल ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना लोगों के लिए कारगर साबित हो रही है। मुस्कान के पिता जसबीर और माता उषा रानी ने बताया कि मुस्कान का ईलाज मुफ्त में चल रहा है, जिसे लेकर वह खुश है। उन्होंने इसके लिए भारत सरकार का धन्यवाद किया। आदेश मेडिकल कालेज एव अस्पताल के महा प्रभंधक हरि ओम गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर है। उन्होंने कहा की आदेश अस्पताल में आयुष्मान योजना के कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभी तक करीब 5000 से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं और 400 से अधिक लोगों ने इस योजना का लाभ मेडिकल अस्पताल से लिया है। उन्होंने कहा की जिन लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा बीमा योजना के तहत कार्ड बनाए थे उनको भी अब आयुष्मान भारत में बदला जा रहा है, ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सकें।
Post A Comment:
0 comments: