नई दिल्ली: इस लोकसभा चुनावों में भाजपा को कांग्रेस ने अच्छे-अच्छे मुद्दे मिल रहे हैं। पिछली बार भी कुछ ऐसा ही देखा गया था लेकिन इस बार कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर गायब दिख रहे हैं। मैदान में होते तो भाजपा को कुछ बड़े मुद्दे दे सकते थे। आज महाराष्ट्र के लातूर में काफी समय बाद उद्धव ठाकरे नरेंद्र मोदी के साथ दिखे और हाँथ से हाँथ मिले। मोदी ने यहाँ कांग्रेस को घेरने में कोई कमी नहीं छोड़ी और हाल में मध्य प्रदेश में आयकर विभाग की छापेमारी का जिक्र इस रैली में किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो लोग 6 महीने से बोल रहे हैं चौकीदार चोर है, अब नोटों के बंडल इनके दरबारियों के घर से निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि असली चोर कांग्रेस है, इसलिए इन्हें चौकीदार का डर है। उन्होंने कहा कि जब कल कार्रवाई हो रही थी तो कांग्रेस के एक बड़े नेता वहां पर पहुंच गए और अधिकारियों को धमकाने लगे, लेकिन जब फोटो निकलना शुरू हुई तो मुंह पर रुमाल रख कर भाग गए।मध्य प्रदेश में सरकार बने अभी 6 महीने नहीं हुए, लेकिन इनकी कलाकारी देखिए...अरबों-खरबों रुपये की लूट के सबूत मिले हैं।— BJP (@BJP4India) April 9, 2019
बड़े-बड़े लोगों के बंगलों से करोड़ों का कालाधन इधर से उधर हुआ है: पीएम #IsBaarNaMoPhirSe
पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार बने अभी 6 महीने नहीं हुए, लेकिन इनकी कलाकारी देखिए...अरबों-खरबों रुपये की लूट के सबूत मिले हैं। बड़े-बड़े लोगों के बंगलों से करोड़ों का कालाधन इधर से उधर हुआ है।
अब भाजपा को मध्य प्रदेश से जो मुद्दा मिला है इसे भाजपा और पीएम मोदी आने वाली कई रैलियों में भुनाते दिखेंगे।
Post A Comment:
0 comments: