नई दिल्ली: भाजपा का सोशल मीडिया प्रबंधन के कारण ऐसा हो रहा है या कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा टुकड़े गैंग के समर्थन के कारण । 2014 जैसे माहौल 2019 में भी बनता दिखाई दे रहा है। बसपा सुप्रीमों मायावती और कांग्रेसी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के कारण भाजपा का ग्राफ और बढ़ने लगा है। ये दोनों नेता मोदी को हराने के लिए एक समुदाय के लोगों से खुलकर वोट मांगते दिखे जिसके बाद भाजपा की और बल्ले-बल्ले होने लगी। आम आदमी पार्टी की बात करें तो इस पार्टी के नेता जिससे भी हाँथ मिलाएंगे उस पार्टी का डूबना लगभग तय है क्यू कि पार्टी का मुखिया अपने बच्चों की कसम खाकर पलट गया है। जो अपने बच्चों का नहीं हो सकता वो किसी और का क्या होगा। सत्ता के लिए दिल्ली के सीएम हर हद पार कर सकते हैं और दिख भी रहा है कि वो एक महीने से ज्यादा समय से कांग्रेस से गठबंधन के लिए गिड़गिड़ा रहे हैं जबकि उन्होंने कहा था कि बच्चों की कसम, कांग्रेस से कभी समझौता नहीं करूंगा।
कांग्रेस की बात करें तो देशद्रोह की धारा खत्म करने का वादा कर कांग्रेस ने अपने पैर पर उस समय कुल्हाड़ी मारी जिस समय पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति, जम्मू कश्मीर के पत्थरबाजों के प्रति गुस्सा था लेकिन कौन समझाए कांग्रेस को कि किस समय पर क्या करना चाहिए। राहुल गांधी किसी का लिखा भाषण पढ़ते हैं जो उन पर भारी पड़ता है और भाषण कौन लिखता है इस बारे में हरियाणा अब तक को जो जानकारी मिली है वो उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले का है और एक दिन पहले मैं प्रतापगढ़ गया था तो किसी खास मकसद क्यू कि हमें अपने सूत्रों द्वारा पता चला था कि जेएनयू से पढ़ाई करने वाले संदीप सिंह जो कभी वामपंथी विचारधारा के थे। वो राहुल गांधी का भाषण लिखते हैं और वो मूलत: प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं तीन साल से राहुल गांधी की कोर टीम में शामिल हैं। उसी जिले का मैं भी मूलतः निवासी हूँ और प्रतापगढ़ जाकर मैंने संदीप सिंह के बारे में खास जानकारी ली जिसका खुलासा जल्द करूंगा।
उधर बंगाल में भी अब भाजपा की बल्ले-बल्ले हो रही है और इस बार ममता बनर्जी को वहां से ज्यादा बड़ी खुशखबरी शायद ही मिले और यही सब देख उन्होंने हाल में बांग्लादेशी अभिनेता से पश्चिम बंगाल में प्रचार करवाया लेकिन जब चुनाव आयोग पर सवाल उठने लगे तो उस अभिनेता को बंगाल से फ़टाफ़ट भगा दिया गया। कहा जा रहा है कि ममता रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को शरण इसलिए देती हैं ताकि उन्हें उनका वोट मिले। बात करते हैं उत्तर प्रदेश की जहाँ सपा और बसपा का गठबंधन है। हरियाणा अब ता ने एक दिन पहले इस प्रदेश का दौरा किया था और कई जिलों की जनता से बात करते पर पता चला कि जनता की पहली पसंद मोदी-योगी हैं। भाजपा की कुछ सीटें कम हो सकती हैं लेकिन सपा-बसपा को ज्यादा फायदा शायद ही मिले। हरियाणा की बात करें तो यहाँ भी भाजपा को उम्मीद के मुताबिक फायदा मिल सकता है। यहाँ कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा, लोसपा, जजपा का नाम लेने पर लोग चिढ़ जा रहे हैं और खुलकर लिखते हैं कि आएगा तो तो मोदी ही? राजकुमार सैनी ने शायद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है और वही अकेले नहीं दुष्यंत चौटाला ने भी वही किया है। जींद चुनाव के समय दुष्यंत चौटाला को हीरो बताने वाले अब उन्हें गलत बता रहे हैं जिनका कहना है कि दुष्यंत को अकेले मैदान में उतरना चाहिए था। दुष्यंत ने टुकड़े गैंग के समर्थकों का हाँथ पकड़ा इसलिए अब उनकी पार्टी का बुरा हो सकता है। कांग्रेस, आप, जजपा, बसपा, लोसपा की कितनी भी पोजिटिव् खबर लिखों, कमेंट्स आते है, आएगा तो मोदी ही? आगे की रिपोर्ट जल्द
Post A Comment:
0 comments: