फरीदाबाद: भाजपाई चुनावों के समय चौकीदार बनने का ढोंग कर रहे हैं और हरियाणा में तो इनकी सरकार ने पूरे पांच साल ढोंग ही किये हैं इसलिए अब समय आ गया है। नकली चौकीदारों को सबक सिखाएं और 12 मई को होने वाले मतदान में कांग्रेस को वोट दें और अवतार भड़ाना को फिर फरीदाबाद का सांसद बनायें। ये कहना है वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मयंक चौधरी का जिन्होंने आज शाम डबुआ कालोनी की सब्जी मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना के लिए वोट माँगा।
मयंक चौधरी ने कहा कि चुनावों के समय भाजपा नेता कई तरह के झूंठे जुमले उछाल रहे हैं जबकि इन्होने अपने पांच साल के कार्यकाल में कुछ किया ही नहीं। सिर्फ सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं। असली मुद्दे से जनता को भटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि अवतार भड़ाना अगर फिर फरीदाबाद के सांसद बनें तो यहाँ बड़ी-बड़ी परियोजनाएं आएंगी और यहाँ के लोगों को रोजगार मिलेगा और यहाँ के व्यापारियों का व्यापार बढ़ेगा। मयंक ने कहा कि वर्तमान समय में फरीदाबाद से लोग पलायन करने लगे हैं। दुसरे शहरों में भाग रहे हैं जिस कारण व्यापारियों का व्यापार भी कम हुआ है। उन्होंने कहा कि पांच सालों में फरीदाबाद बहुत बदल गया है। उन्होंने कहा कि अगर यहाँ की जनता अब भाजपा नेताओं को समझ चुकी है और कांग्रेस ही जनता के पास एकमात्र विकल्प है क्यू कि स्थानीय पार्टियां सिर्फ वोट काटने के लिए अपने उम्मीदवार उतारे हैं इसलिए स्थानीय पार्टियों को वोट देकर अपना कीमती वोट न खराब करें और कांग्रेस को वोट दें। इस मौके पर कांग्रेस अल्प संखयक विभाग के प्रभारी मोहम्मद फीम भी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: