फरीदाबाद: लोकसभा क्षेत्र में आज भाजपा का परिवार और बढ़ गया जो जल्द होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा के लिए फायदेमंद साबित होगा। आज पलवल में सैकड़ों वकील एवं कई पंच सरपंचों ने भाजपा का दामन थाम लिया और फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का साथ देने का वादा किया। खास बात ये रही कि भाजपा में शामिल होने वाले लोगों में जाट समुदाय के कई गांव के लोगों ने गुर्जर का साथ देने का एलान किया।
धर्मेंद्र तेवतिया पूर्व अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन पलवल के नेतृत्व में मुकेश डागर पूर्व अध्यक्ष और सैकड़ों अधिवक्तागण के साथ हरदीप सरपंच (औरंगाबाद) जोगिंदर सरपंच ( मित्रोल ) भगवत सरपंच ( पेलक ) योगेश सरपंच ( घर्रोट ) सुंदर सरपंच ( फुलवाड़ी) महेंद्र सरपंच (खेडला) तुल्ली सरपंच (जैनपुर) उदय सरपंच (फिरोजपुर राजपूत) प्रीतम सरपंच ( पुथली) शेर सिंह सरपंच ( कोकियाका) के साथ सैकड़ों अधिवक्ता गण और सरपंच मौजूद रहे । भाजपा के सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में फरीदाबाद पलवल के कई और गांव के लोग भी भाजपा को साथ देने का खुला एलान कर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: